टहरौली थाना क्षेत्र के भसनेह गांव में 2 जनवरी की रात चोरों ने एक के बाद एक चार घरों को निशाना बनाया। अलग-अलग वारदातों में बकरियां और नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए। लगातार हुई चोरियों से गांव में दहशत का माहौल है। देखिए घटनास्थल से जुडी तीन तस्वीरें … चोरों ने सबसे पहले गांव के दो घरों से बकरियां चोरी कीं। इसके बाद एक अन्य घर से बड़ी संख्या में बकरियां ले गए। एक घर में बक्सा तोड़कर कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया गया। इसी रात एक अन्य मकान में चोरी का प्रयास भी हुआ, लेकिन घर के सदस्य के जाग जाने पर चोर भाग निकले। कितना नुकसान जानकारी के अनुसार चोरी की घटनाओं में कुल 13 बकरियां और करीब 50 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की जानकारी सामने आई है। इससे पीड़ित परिवारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों में डर का माहौल एक ही रात कई घरों में चोरी होने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। लोग रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं। हल्की सी आहट पर भी ग्रामीण घरों से बाहर निकलकर आसपास की स्थिति देख रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने, गांव में नियमित पेट्रोलिंग कराने और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण की मांग की है, ताकि लोगों को सुरक्षा का भरोसा मिल सके।
https://ift.tt/HFqYrf4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply