चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पीछे से आ रही बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। यह घटना राजापुर थाना अंतर्गत गनीवा चौकी क्षेत्र के बहुरी दाई का डेरा के पास हुई। मृतका की पहचान शिवधानी (55) पत्नी शिवसागर, निवासी लोधौरा बुजुर्ग, चौकी गनीवा, थाना राजापुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शिवधानी अपने घर से खेत में चारा लेने जा रही थीं। जैसे ही वह बहुरी दाई का डेरा के पास पहुंचीं, पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तुरंत गनीवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें सोनेपुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही शिवधानी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय में शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
https://ift.tt/HCT091Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply