शाहजहांपुर में चोर ने एक कंपोजिट वाइन शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने दुकान से करीब 30 से 32 हजार रुपये नकद चुरा लिए। चोरी की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। यह घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित स्मार्ट रोड पर एक कंपोजिट वाइन शॉप में हुई। दुकान का लाइसेंस बृजपाल सिंह यादव के नाम पर है, जिसकी देखरेख उनके बेटे रजनीश यादव करते हैं। शुक्रवार सुबह दुकान के शटर के ताले टूटे देखकर स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी। रजनीश यादव मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर चोरी का पूरा घटनाक्रम सामने आया। वीडियो में दिख रहा है कि चोर ने पहले ताले तोड़े, फिर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले से नोटों की गड्डियां निकालीं। इसके बाद उसने कुछ खुले नोटों को भी इकट्ठा किया और आराम से गिनकर चला गया। पीड़ित रजनीश यादव के अनुसार, चोरों ने दुकान से लगभग 30 से 32 हजार रुपये चुराए हैं। वहीं, थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि उन्हें अभी तक चोरी की घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/slG8pm0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply