DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ललितपुर में 1602 चक व संपर्क मार्गों का निर्माण:डीएम सत्य प्रकाश ने कहा- हर मजरा तक बनेगा मार्ग

ललितपुर में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने घोषणा की है कि जिले में 1602 चक और संपर्क मार्गों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा। उन्होंने शुक्रवार को दैनिक भास्कर को यह जानकारी दी। इस कार्य के लिए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने स्वयं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर भूमि पूजन किया। उन्होंने कुदाल चलाकर और तसले से मिट्टी डालकर कार्य का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चक मार्गों और संपर्क मार्गों के बनने से किसानों, ग्रामीणों और विद्यार्थियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इससे कृषि कार्यों में गति आएगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस प्रयास से ग्रामीण आबादी के साथ-साथ समस्त सरकारी संस्थानों, भवनों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों, आरआरसी सेंटरों और अंत्येष्टि स्थलों तक पहुंच आसान हो जाएगी। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में अभी 1602 कार्य आरंभ किए गए हैं। इसके बाद, द्वितीय चरण में इसी प्रकार अन्य चक और संपर्क मार्गों की पहचान कर बड़ी संख्या में और कार्य प्रारंभ कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल सरकार की ग्रामीण विकास की मंशा को जमीनी स्तर पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार का उद्देश्य शहरीकरण को रोकने के लिए ग्रामीण विकास में तेजी लाना और सभी मूलभूत सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों को उपलब्ध कराना है।


https://ift.tt/rD2YpOh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *