सिद्धार्थनगर में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद ने शुक्रवार को जिला पर्यावरण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। यह बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दोपहर एक बजे आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी (जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष), पुलिस अधीक्षक शिवशरणप्पा जी, प्रभागीय निदेशक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप श्रमायुक्त, मनरेगा से जुड़े अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बस्ती के क्षेत्रीय अधिकारी तथा जिला पर्यावरण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। पर्यावरणीय मुद्दों पर हुई विस्तृत समीक्षा प्रभागीय निदेशक एवं जिला पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव ने डॉ. अफरोज अहमद को जनपद में संचालित जिला पर्यावरण योजना की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, वायु प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख पर्यावरणीय विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसटीपी, वृक्षारोपण और संरक्षण कार्यों पर जोर डॉ. अफरोज अहमद ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण, वृक्षारोपण और अन्य पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सभी विभाग सक्रिय और समन्वित रूप से कार्य करें। रोजगार और पर्यावरण संतुलन दोनों जरूरी समीक्षा बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और पर्यावरणीय संतुलन को साथ लेकर चलना ही सतत विकास का आधार है। अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे आपसी तालमेल के साथ जिला पर्यावरण योजना को प्रभावी और समयबद्ध तरीके से लागू करें।
https://ift.tt/yYnQFpe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply