जौनपुर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिले में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और बाईपास के निर्माण से संबंधित थी। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित उन किसानों के मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए, जिन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में बाधाएं आ रही हैं, उन्हें तत्काल दूर कर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य शासन की मंशा के अनुरूप एनएच और बाईपास निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने स्पष्ट चेतावनी दी कि मुआवजा वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारी केराकत, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूँ सहित अन्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल उपस्थित रहे।
https://ift.tt/4Z9PMXJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply