पुलिस नहीं पकड़ पाई तो खुद जागकर पकड़ा चोर:लखनऊ के ऑफिसर्स कॉलोनी में लगातार हो रही थी चोरी, शिकायतें के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं
लखनऊ के डालीबाग स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी में चोरों से परेशान रहवासियों ने खुद ही चोरों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद डालीबाग पुलिस चौकी के कर्मी जब इन्हें नहीं पकड़ सकी तो खुद ही पकड़कर पुलिस को सौंपना पड़ा। पुलिस मामले में कार्रवाई में लगी है। ऑफिसर्स कॉलोनी के ब्लॉक नंबर -7 निवासी दर्पण कुमार की गाड़ी से सोमवार-मंगलवार की बीच रात करीब 2 बजे अज्ञात लड़के टंकी की पाइप काटकर पेट्रोल निकाल रहे थे। उन्हें चोरी की आहट हुई लेकिन जब तक वो बाहर आए चोर निकल गए। इसके कुछ देर बाद दोबारा दूसरी बोटल लेकर पहुंचे और पेट्रोल निकालने लगे। तभी उन्होंने कॉलोनी में अन्य लोगों की मदद से घेराबंद करके पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी कॉलोनी वालों को लगातार धमकाते रहे। पुलिसवालों के नाम और अपनी पहुंच बताकर इन बदमाशों ने लोगों पर धौंस जमाने की भी कोशिश की। फिलहाल इन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। चंद कदमों की दूरी पर पड़ता है डीजीपी आवास घटनास्थल के चंद कदम दूर डीजीपी आवास है। जहां लगातार पुलिस का पहरा रहता है। इसके बावजूद आरोपी बिना डरे घटना को अंजाम देते हैं। स्थानीय लोगों को कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद डालीबाग पुलिस चौकी के कर्मी इन्हें पकड़ नहीं सके। इनकी वजह से इलाके से निकलने वालों को खतरा बना रहता है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply