श्रावस्ती में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन ड्रग वेयरहाउस और बारातघर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप तथा समय-सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस दौरान कार्यों की गुणवत्ता की भी बारीकी से जांच की। जिलाधिकारी ने सबसे पहले आशा-एएनएम सेंटर के पास बन रहे ड्रग वेयरहाउस का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना अक्टूबर 2023 में शुरू हुई थी और मार्च 2026 तक पूरी होनी है। वर्तमान में भवन का ढांचा और प्लास्टर का काम पूरा हो चुका है। फर्श पर टाइल्स, कोटा स्टोन, प्लंबिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग जैसे अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने बाउंड्री वॉल और प्लास्टर की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था यूपीआरएनएन के अवर अभियंता ने बताया कि मुख्य भवन का लगभग 84 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। चहारदीवारी का निर्माण भी लगभग अंतिम चरण में है। उन्होंने यह भी बताया कि आवंटित धनराशि के अनुरूप कार्य कराया जा चुका है। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद भिनगा के वार्ड संख्या-9 में जिला अस्पताल के पास बन रहे बारातघर का निरीक्षण किया। यहां भूतल की छत की शटरिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि परियोजना को निर्धारित समय पर हैंडओवर किया जा सके। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटों और अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच कराई। जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ड्रग वेयरहाउस के निर्माण से जिले में दवाओं के भंडारण और वितरण की व्यवस्था मजबूत होगी। वहीं, बारातघर बनने से आम जनता, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सामाजिक आयोजनों के लिए सुविधा मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर कार्यों की लगातार निगरानी करने के निर्देश भी दिए।
https://ift.tt/96pBTzx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply