मैनपुरी के कुरावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अब मरीजों को आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। यहां पुरानी ब्लड टेस्ट लैब को उन्नत कर एक आधुनिक पैथोलॉजी लैब में बदल दिया गया है। इस नई लैब में दर्जनों महत्वपूर्ण ब्लड टेस्ट किए जा सकेंगे, जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के पुत्र अतुल प्रताप सिंह ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतुल प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सरकार की मंशा है कि आम जनता को बेहतर इलाज की सुविधा उनके नजदीकी सरकारी अस्पताल में ही मिले। कुरावली सीएचसी में पैथोलॉजी का यह विस्तार इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे मरीजों को अब जिला अस्पताल या निजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जे.पी. वर्मा ने बताया कि कुरावली सीएचसी की पैथोलॉजी लैब को ब्लॉक स्तरीय (बीपीएचयू) लैब के रूप में विकसित किया गया है। यहां अब एलएफटी (लिवर फंक्शन टेस्ट), केएफटी (किडनी फंक्शन टेस्ट), लिपिड प्रोफाइल, शुगर, मलेरिया, टाइफाइड (आईडीटी किट से), एचआईवी, एएसओ, हेपेटाइटिस, सिफलिस, वीडीआरएल सहित कई अन्य जरूरी ब्लड टेस्ट आधुनिक मशीनों से किए जाएंगे। डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि ये सभी जांचें सरकारी अस्पताल में पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध होंगी। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा और समय पर बीमारी की पहचान कर इलाज शुरू किया जा सकेगा। लैब संचालन के लिए प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार, तेज प्रताप, दिलीप कुमार, उमेश कुमार, कृष्कांत, सत्यजीत और रोहित यादव तैनात किए गए हैं। इस अवसर पर उद्योगपति व समाजसेवी उदय सिंह चौहान, अजय कुशवाहा, अजीत राठौर, रवि राठौर, मनोज राठौर, मुनेंद्र राठौर, सौरभ सोलंकी, कल्लू कुशवाहा, प्रबल प्रताप सिंह, मुकेश गौड़, रामू भदौरिया, शशिकांत चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। नगरवासियों ने सीएचसी में शुरू हुई इस सुविधा को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात बताया।
https://ift.tt/EVLGBij
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply