एलएलबी छात्र की सड़क हादसे में मौत:घर से यूनिवर्सिटी जाते समय हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मारी
हाथरस में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मंगलायतन यूनिवर्सिटी के एलएलबी पहले वर्ष के छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान मथुरा के रोशन विहार लक्ष्मी नगर थाना जमुना पार निवासी 21 वर्षीय मुकुल राज पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है। घटना आज सुबह की है जब मुकुल अपने घर से यूनिवर्सिटी जा रहा था। मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर बिचपुरी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुकुल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों में मचा कोहराम… सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुकुल अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। घटना से परिवार में शोक की लहर है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply