संभल में एक लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान के पति और तीन अन्य लोगों ने मारपीट की है। यह घटना शुक्रवार दोपहर को उस समय हुई जब लेखपाल तालाब की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने जा रहे थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। जनपद संभल के थाना अतरौली क्षेत्र के गांव मातीपुर में लेखपाल सुभाष चंद्र पुत्र हरपाल सिंह शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे मनौटा पुल से गुजर रहे थे। तभी काली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए ग्राम प्रधानपति गजराम सिंह पुत्र मवासी ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी में गजराम सिंह का बेटा महिलाल, नन्हे पुत्र शकुरुद्दीन और एक अज्ञात व्यक्ति भी मौजूद थे। इन सभी ने मिलकर लेखपाल से मारपीट की।मारपीट में लेखपाल सुभाष चंद्र के बाएं हाथ की एक उंगली में खुली चोट आई है, जबकि सिर में गुम चोट लगने की शिकायत की गई है। घटना के बाद पुलिस ने लेखपाल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल लेखपाल का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। लेखपाल सुभाष चंद्र ने तहसील पहुंचकर तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और एसडीएम रामानुज को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को गांव में एक तालाब को चिन्हित किया गया था। शुक्रवार को वे इसी तालाब की पैमाइश कर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें घेरकर हमला किया गया। थाना असमोली पुलिस को दी गई शिकायत में लेखपाल ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधानपति गजराम की सहमति से नन्हे पुत्र शकरुद्दीन, इकरार, अनादिल, फुरकान, आरिफ और अरकान ने तालाब की जमीन पर फसल बोकर अवैध कब्जा कर रखा है।
https://ift.tt/i39Qv6t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply