बांदा में प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में एक्सपायर हो चुकी 39 पेटी अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया। यह कार्रवाई रस्तोगी स्थित आबकारी शराब गोदाम पर की गई, जहां लोडर की सहायता से शराब को विधिवत नष्ट किया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि गोदाम में एक वर्ष से अधिक समय से रखी अंग्रेजी शराब की मियाद समाप्त हो चुकी है। नष्ट की गई शराब मैकडॉवेल नंबर 1 ब्रांड की थी, जिसकी कुल 39 पेटियां गोदाम में मौजूद थीं। सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मामले का परीक्षण कराया और नियमानुसार तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, ताकि शराब का निस्तारण पूरी तरह पारदर्शी और विधिक प्रक्रिया के तहत किया जा सके। इस समिति में सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला (जिलाधिकारी के प्रतिनिधि), जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र, सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन-2)को शामिल किया गया। तीनों अधिकारियों की मौजूदगी में गोदाम से शराब की पेटियों को बाहर निकाला गया। इसके बाद शराब के केन को पेटियों से अलग कर लोडर चलाकर नष्ट किया गया। पूरी कार्रवाई प्रशासनिक निगरानी में संपन्न हुई। प्रशासन का कहना है कि एक्सपायर शराब का नष्ट किया जाना आवश्यक है, ताकि उसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो और राजस्व एवं जनस्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी अनियमितता को रोका जा सके।
https://ift.tt/tZyzTER
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply