चकेरी में 19 साल का युवक मोबाइल चलाते-चलाते औंधे मुंह गिर गया। युवक को बेहोश देख छोटे भाइयों ने आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी देकर उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक करीब एक साल से अपने छोटे भाइयों के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था, जबकि उसके पिता छत्तीसगढ़ स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। मूलरूप से महोबा का रहने वाला था छात्र मूलरूप से महोबा, कबरई के मवईखुर्द निवासी प्रशांत यादव (19) रामादेवी स्थित पेट्रोल पंप के पीछे किराए के मकान में छोटे भाई प्रवीण व मौसेरे भाई योगेंद्र के साथ रहता था। मौसा परमानंद ने बताया कि प्रशांत बीटेक की तैयारी कर रहा था, जबकि प्रवीण और योगेंद्र इंटर की पढ़ाई कर रहे है। प्रशांत के पिता बाबूराम छत्तीसगढ़ स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक है। बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे प्रशांत सब्जी लेने के गया था, 8 बजे तक वापस आने के बाद उसने खाना बनाया। खाना खाने के बाद प्रवीण और योगेंद्र सो गए, जबकि प्रशांत मोबाइल देख रहा था। रात करीब 11 बजे मोबाइल देखते–देखते प्रशांत औंधे मुंह गिर पड़ा। छोटे भाइयों ने पड़ोसियों को जानकारी देकर उसे कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल कर्मचारियों ने मामले की जानकारी चकेरी पुलिस को दी, पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://ift.tt/iAW8jZu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply