श्रावस्ती के सिरसिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में पैदल घर लौट रही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को परिजनों ने जिला मुख्यालय भिनगा पहुंचकर पोस्टमॉर्टम कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर के मजरा सेमरा गांव निवासी 52 वर्षीय यशोदा देवी, पत्नी घनश्याम, मंगलवार को अपने छोटे बच्चे के जूते बदलवाने के लिए जोखवा बाजार गई थीं। खरीदारी के बाद वह पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान जोखवा–बलनपुर मार्ग पर सेमरा गांव के पास, उनके घर से लगभग 300 मीटर पहले, एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि यशोदा देवी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में यशोदा देवी को निजी वाहन से जिला अस्पताल भिनगा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर कोतवाली भिनगा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। घटना में शामिल बाइक को कब्जे में ले लिया गया है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है। मृतका के परिवार में एक बेटा संतोष कुमार है, जिसकी शादी हो चुकी है। वह खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाइक सवार पड़ोसी गांव का ही रहने वाला है और घटना के बाद से फरार चल रहा है।
https://ift.tt/TuAfDht
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply