बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित तेलिहारी टोला के वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार की सुबह करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आग लग गई। इस घटना में दो घर जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सुबोध साह का घर पूरी तरह जला अगलगी की इस घटना में सुबोध साह, पिता स्वर्गीय बुचो साह का पूरा घर जलकर राख हो गया। उनके घर में रखा सारा सामान और टोटो की तीन बैटरियां भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गईं। पीड़ित के अनुसार, इस घटना में लगभग 3 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अवधि साह का आधा घर जला इसी अगलगी में अवधि साह, पिता चैतु साह का भी आधा घर जल गया। उनके घर में रखी गृहस्थी की सामग्री नष्ट हो गई, जिससे लगभग 1 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान आंका गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने पाया काबू घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय प्रशासन को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से आपदा राहत सहायता की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास के कई अन्य घर भी इसकी चपेट में आ सकते थे। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
https://ift.tt/v7WaCBY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply