भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। भीखीपुर ग्रामसभा के चैनपट्टी निवासी 32 वर्षीय पूनम मिश्रा पत्नी सुशील मिश्र उर्फ रिंकू की गुरुवार रात मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की रात पूनम मिश्रा को परिजन गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पूनम की संदिग्ध मौत की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोइरौना पुलिस भोर में ही मृतका के चैनपट्टी स्थित घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता देवी प्रसाद दूबे, जो मिर्जापुर के मुजहरा निवासी हैं, परिवार सहित मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों ने कोइरौना थाना प्रभारी निरीक्षक आर एन यादव से शव सौंपने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ज्ञानपुर भेज दिया। पूनम मिश्रा का विवाह 14 वर्ष पहले हुआ था। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक 12 वर्षीय पुत्र और एक 10 वर्षीय पुत्री शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/jMtlaIO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply