बेतिया में 3 दिनों से लापता एक बुजुर्ग का शव गन्ने के खेत में मिला है। यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया पंचायत के वार्ड संख्या-6 स्थित पठखौलिया गांव की है। शव की स्थिति को देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बखरिया पंचायत वार्ड संख्या-6 निवासी जोखन दास (65) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, जोखन दास 31 दिसंबर की शाम घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने गांव, आसपास के इलाकों और रिश्तेदारों के यहां उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका था। मामले से जुड़ी 4 तस्वीरें देखिए… महिलाओं को दिखा गन्ने के खेत में शव शुक्रवार दोपहर गांव की कुछ महिलाएं मवेशियों के लिए घास काटने गन्ने के खेत की ओर गई थीं। इसी दौरान उन्हें खेत में एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। महिलाओं ने इसकी सूचना गांव में दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान जोखन दास के रूप में की और तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। गले में गमछा लिपटा हुआ था परिजनों ने आरोप लगाया है कि जोखन दास की साजिश के तहत हत्या की गई है। उनका कहना है कि शव के गले में गमछा लिपटा हुआ था और मुंह से खून निकला हुआ पाया गया, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। FSL और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया मझौलिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और कानूनी प्रक्रिया शुरू की। SDPO विवेक दीप ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। FSL और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया जा रहा है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। मृतक के पांच बेटा और एक बेटी हैं, जो सभी विवाहित हैं। परिवार के सभी सदस्य घर बंद कर फरार बताए जा रहे मृतक की बहू रानी देवी ने गांव के ही मोती पाल और उनकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है। रानी देवी के अनुसार 31 दिसंबर को मोती पाल की पत्नी उनके घर आई थी और आरोप लगाया था कि जोखन दास उसकी बेटी से गलत बातें और हरकत कर रहे हैं। पतोहू का कहना है कि इसी दौरान धमकी दी गई थी कि यदि बुजुर्ग को नहीं समझाया गया तो अंजाम बुरा होगा। उसी दिन से जोखन दास लापता हो गए और तीन दिन बाद उनका शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। इधर घटना के बाद से मोती पाल और उसके परिवार के सभी सदस्य घर बंद कर फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपों की जांच में जुटी हुई है। ”दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 6 से कॉल आया” बखरिया पंचायत के सरपंच प्रतनिधि, पूरन दास ने कहा, ‘दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 6 से कॉल आया, कॉल पर मृतक के बेटे ने बताया कि मेरे पापा की हत्या हो गई है। लाश गन्ना के खेत में पड़ा है। पूरी तहकीकात के बाद पता चला की मामला सच है। मैंने बड़ा बाबु को फोन किया। उन्होंने कहा हमलोग आधा घंटा में पहुंच रहे हैं। फिलहाल मामले की पूरी जांच प्रक्रिया चल रही है।’
https://ift.tt/9RakdpS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply