गोरखपुर में नए साल के अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ की ओर से कंबल वितरण का आयोजन किया गया। रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आर्थिक रूप से कमजोर वॉलीबाल खिलाड़ियों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल की मदद की गई। कंबल पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने टीम को धन्यवाद किया। इस अवसर पर संघ के सचिव बैजनाथ मिश्र के इस प्रयास की शिवशंकर यादव, श्याम नारायण शुक्ला, बृजेश यादव, कोच वॉलीबाल अजय राय रवींद्र नाथ दुबे, रमेश राय और अन्य ने प्रशंसा की है। खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि इस दौरान सचिव बैजनाथ मिश्र ने कहा -किसी भी खेल संघ के लिए खिलाड़ियों का हित सर्वोपरि है। जिला वालीबाल संघ गोरखपुर खिलाड़ियों के हितो के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा- विश्वास दिलाते हैं कि खिलाड़ियों के हित के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करेंगे। चाहे परिस्थिति कितना भी प्रतिकूल हो। चाहें जो भी कुर्बानी देनी पड़े संघर्ष जारी रहेगा। “सौगात” के साथ JCI गोरखपुर स्वराज ने सेवा कार्यों गोरखपुर में नए साल के अवसर पर JCI स्वराज की ओर से “सौगात” सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मानव सेवा का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ऑर्किड ग्रीन अपार्टमेंट्स एवं गोरखनाथ क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल, मफलर, टोपी और मिठाइयों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कड़ाके की ठंड में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से सुरक्षित रखना तथा नववर्ष की खुशियाँ उनके साथ साझा करना था। संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से यह सेवा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की अध्यक्ष JC ऋचा जायसवाल के कुशल नेतृत्व में JC त्रिशला मंजानी, मानसा गुप्ता, नेहा जायसवाल, निशा जायसवाल, वर्तिका अग्रवाल, प्रतुल्या अग्रवाल, प्रिया केशरवानी एवं सुरभि गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
https://ift.tt/IKBTayE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply