गया रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने भारतीय रेल की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान साधारण रेल टिकट के बढ़े हुए किराए को वापस लेने, गया जंक्शन को रेलवे डिवीजन का दर्जा देने और वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों व खिलाड़ियों को मिलने वाली रेल किराया रियायतें पुनः शुरू करने सहित कई प्रमुख मांगें उठाई गईं। प्रदर्शन के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनके साथ राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, धर्मेंद्र कुमार निराला, सुनील कुमार पासवान, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, दामोदर गोस्वामी, डी.एन.पी. शर्मा, राम लखन भगत और कमलेश चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। कांग्रेस नेता बोले- साधारण टिकट के दाम बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई का बोझ डाला कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय रेल गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जीवनरेखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नए वर्ष में साधारण टिकट के दाम बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई का बोझ डाला गया है। नेताओं ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी का बहाना बनाकर वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों और खिलाड़ियों को वर्षों से मिल रही रेल किराया रियायत बंद कर दी गई है। साथ ही, पैसेंजर ट्रेनों के नाम के आगे ‘स्पेशल’ जोड़कर यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जा रहा है। गया जंक्शन को शीघ्र रेलवे डिवीजन का दर्जा दिया जाए नेताओं ने मांग की कि निर्माणाधीन वर्ल्ड क्लास गया जंक्शन को शीघ्र रेलवे डिवीजन का दर्जा दिया जाए और वहां डीआरएम कार्यालय खोला जाए। इसके अतिरिक्त, गया से मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुरी के लिए सीधी ट्रेनों का संचालन शुरू करने की भी मांग की गई। गया जंक्शन के 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित चाकंद, ईश्वर चौधरी हाल्ट, मानपुर, बंधुआ और कष्ठा जैसे रेलवे स्टेशनों के समग्र विकास की भी अपील की गई। कांग्रेस नेताओं ने बागेश्वरी, कटारी, मानपुर, बंधुआ और पंचायती अखाड़ा सहित प्रमुख रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण, गया जंक्शन से बोधगया, आईआईएम और दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए रिंग बस सेवा शुरू करने तथा पार्किंग स्टैंड पर मनमानी शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग की। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
https://ift.tt/Nr1908Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply