महोबा में गौवंशों की दयनीय स्थिति को लेकर गौरक्षा बुंदेलखंड समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्योंडी गौशाला का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें मृत गायों को कुत्तों को नोंचते देखा गया। समिति ने दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना महोबा की सरकारी गौशालाओं में गौवंशों की चिंताजनक स्थिति को उजागर करती है। शासन द्वारा गौवंशों के संरक्षण के लिए विशेष बजट और निर्देश दिए गए हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण गौशालाएं बेजुबानों के लिए कब्रिस्तान बनती जा रही हैं। हाल ही में ग्राम ग्योंडी की गौशाला का यह वीडियो सामने आया है। गौरक्षा बुंदेलखंड समिति का आरोप है कि इस घटना के एक सप्ताह बाद भी जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। समिति ने कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से गौशालाओं में चारे और पानी का अभाव है, जिसके कारण आए दिन गौवंश दम तोड़ रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचे सिद्धांत त्रिपाठी, सानू तिवारी, अनमोल द्विवेदी और अभय गुप्ता ने बताया कि हिंदू समाज में गाय को माता माना जाता है और ऐसी घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है। समिति ने मांग की है कि ग्योंडी गौशाला कांड के दोषियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त किया जाए। गौरक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गौशालाओं की व्यवस्था नहीं सुधारी गई और दोषियों को सजा नहीं मिली, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
https://ift.tt/e9BGdHg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply