DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मधुबनी में बांग्लादेशी बताकर भीड़ ने शख्स को पीटा:पीड़ित बोला- कह रहे थे काली मंदिर में चढ़ा देंगे; चश्मदीद ने कहा- जयश्री राम बुलवा रहे थे

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का मामला बिहार भी पहुंच गया है। मधुबनी में एक मुस्लिम युवक को बांग्लादेशी बताकर पीटा गया है। उसे इतना मारा गया है कि उसका चेहरा पूरा सूज गया है। डॉक्टर की माने तो कुछ देर और मारपीट होती तो उसकी जान भी जा सकती है। घटना 30 दिसबंर 2025 की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। पीड़ित के बयान के आधार पर राजनगर थाने में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। SP योगेंद्र कुमार का कहना है कि पीटने वालों की पहचान भी कर ली गई है। वायरल वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को बांग्लादेशी कहकर पीटते हुए दिख रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने घटनास्थल का सत्यापन किया और त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच में पता चला कि यह घटना 30 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 1 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह गांव में हुई थी। पीड़ित व्यक्ति बांग्लादेश का नहीं, बल्कि सुपौल जिले का रहने वाला है। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा घटनाक्रम… पीड़ित बोला- 40 से 50 लोग टूट पड़े पीड़िता ने बताया, ‘मैं एक दुकान पर खाना खाकर उठा था। कुछ लोग आए बोले ये बांग्लादेशी है। वो मुझे बांग्लादेशी समझ रहे थे। मुझे बहुत पीटा। बोल रहे थे चलो इसे काली मंदिर में ले चलो मां को चढ़ा देंगे।’ ’40 से 50 लोग थे, बहुत मारा है। मेरे सामने आएंगे तो मैं उन्हें पहचान जाऊंगा। वो लोग सीधे बोल रहे थे कि मुझे जिंदा गाड़ देंगे तुम बांग्लादेशी हो।’ ‘मैं बांग्लादेशी नहीं हूं। गरीब आदमी हूं। छोटे-छोटे बच्चे हैं। मजदूरी कर के घर चलाता हूं। मुझे कुछ हो गया तो मेरे घरवालों का क्या होगा।’ अब जानिए घटना को लेकर गांव वाले क्या कहते हैं पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय दीजिए…. पीटने वालों की तलाश के लिए टीम बनाई गई वहीं इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया है। वर्तमान में स्थिति कंट्रोल में है। मधुबनी पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या उत्तेजक वीडियो साझा न करें, जिससे आपसी सौहार्द बिगड़े। अब जानिए बांग्लादेश में क्यों भड़की हिंसा बांग्लादेश में 12 दिन में तीसरे हिंदू की हत्या बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़की है। बीते 12 दिनों में बांग्लादेश में तीन हिंदू की हत्या हो चुकी है। सोमवार शाम करीब 6:45 बजे मैमनसिंह जिले में एक कपड़ा फैक्ट्री के अंदर हिंदू कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बजेंद्र बिस्वास (42) के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था। आरोपी नोमान मिया (29) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों फैक्ट्री में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। बातचीत के दौरान नोमान मिया ने बजेंद्र पर सरकारी शॉटगन तान दी। कुछ ही देर में बंदूक चल गई और गोली बजेंद्र की बायीं जांघ में लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे पहले 24 दिसंबर बुधवार रात 11:00 बजे एक हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना राजबाड़ी जिले के होसेनडांगा गांव में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया कि अमृत को भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में मार डाला। वह होसेनडांगा गांव का ही निवासी था। पुलिस ने बताया कि अमृत के खिलाफ पांगशा पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज हैं। इनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है। इससे पहले 18 दिसंबर को ढाका के पास हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने हत्या कर दी थी। बाद में उसे पेड़ पर लटकाकर जला दिया था। स्टूडेंट लीडर उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसा भड़की दीपू चंद्र की हत्या जिस वक्त हुई, उस दौरान बांग्लादेश में हिंसा भड़की हुई थी। इंकलाब मंच के लीडर 32 साल के शरीफ उस्मान बिन हादी की मौत के बाद से राजधानी ढाका समेत 4 शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। उस्मान हादी अगस्त 2024 में शेख हसीना सरकार के विरोध में हुए छात्र आंदोलन के लीडर थे। वे शेख हसीना और भारत विरोधी माने जाते थे। 12 दिसंबर को उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई थी। यूनुस सरकार ने उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर भेजा था, लेकिन 18 दिसंबर को हादी की मौत हो गई।


https://ift.tt/93FnyKd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *