बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में नए साल के जश्न के दौरान हाईवे पर केक काटकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने 10 युवकों को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। पुलिस ने एक बुलेट बाइक भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जब्त की है। यह घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर गढ़ी बाईपास के पास हरिद्वार-कोटद्वार बाईपास पर हुई। वायरल वीडियो में कुछ युवक सड़क के बीचों-बीच केक काटते और एक-दूसरे के मुंह पर लगाते हुए दिखाई दे रहे थे, जिससे यातायात बाधित हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना के दो वीडियो सामने आए थे, जिनकी अवधि 2 मिनट 36 सेकंड और 32 सेकंड थी। इन वीडियो में दो दर्जन से अधिक युवक हुड़दंग करते हुए दिख रहे थे, और पास में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी खड़ी थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि नौमान पुत्र यासीन निवासी ग्राम मौजमपुर तुलसी गढ़ी, नजीबाबाद ने नव वर्ष के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ बीच हाईवे पर बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी कर केक काटा था, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने इस मामले में नौमान पुत्र यासीन, अमीर पुत्र नईम, अरमान पुत्र यामीन, शादान पुत्र विकार, शादमान पुत्र इस्लाम, आशु पुत्र राजपाल, वंश पुत्र राजाराम, अबूजर पुत्र राशीद, सोनू पुत्र रईस और लवि कुमार पुत्र कोमल सिंह सहित कुल 10 युवकों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/a6EJvnd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply