उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र के पारा गांव में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोसी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मंगलवार शाम को हुई थी जब सहन की भूमि पर कब्जे को लेकर पुराना विवाद फिर से बढ़ गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय इंद्रबहादुर उर्फ बहादुर पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन निवासी पारा गांव के रूप में हुई है। घटना के दौरान बचाने आए मृतक के बड़े भाई के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, मृतक बहादुर के घर के सामने सहन की भूमि है। पड़ोसी सोहनलाल अपने बेटों के साथ इस भूमि पर बल्ली लगाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। तीन दिन पहले शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें बहादुर के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद मृतक की बहन पुष्पा ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की ओर से समय पर कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों के हौसले बढ़ गए। मंगलवार शाम को सोहनलाल ने अपने बेटे तेज बहादुर के साथ मिलकर बहादुर को घर से करीब 200 मीटर दूर घेर लिया। उन्होंने बहादुर के सिर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर बचाने दौड़े बड़े भाई रामनरेश के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल बहादुर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई रामनरेश की तहरीर पर मौरावां थाना पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी जयप्रकाश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मौरावां पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के दोनों वांछित अभियुक्तों तेज बहादुर और सोहनलाल को ग्राम बाबाखेड़ा सड़क की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर दिया है। परिजनों का कहना है कि यदि पहले दी गई तहरीर पर समय रहते कार्रवाई हो जाती, तो यह वारदात नहीं होती। मृतक बहादुर अविवाहित था और उसके माता–पिता का पहले ही निधन हो चुका है। गांव में घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।
https://ift.tt/mhZzRs6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply