मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मामूली विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सीसीटीवी डीवीआर और एक अवैध पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद गुरुवार दोपहर लक्खीपुरा निवासी आरिफ और श्यामनगर निवासी शहबाज के बीच शुरू हुआ था। उस समय दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और चाकू-छुरे भी निकल आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करा दिया था। देर रात, विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि शहबाज अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ आरिफ के घर पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर जाकिर कॉलोनी गली नंबर-4 निवासी शोएब भी मौके पर पहुंच गया और उसने भी जवाबी फायरिंग की। यह पूरी वारदात पास में रहने वाले छोटू कबड्डी के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। साक्ष्य मिटाने की नीयत से आरोपी शोएब सीसीटीवी का डीवीआर उठाकर फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए शोएब को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसके कब्जे से सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुआ, जिसमें वह पिस्टल से गोलियां चलाता साफ दिख रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है। फायरिंग में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/qhWAkJZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply