DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

संभल में 2026 के पहले जुमे की नमाज:शाही जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा, 1200 नमाजी हुए शामिल

संभल की शाही जामा मस्जिद में वर्ष 2026 के पहले जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। दो थानों की पुलिस के साथ रैपिड रिस्पांस फोर्स (RRF) और प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) को तैनात किया गया था। धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले तीनों रास्तों पर बैरियर लगाकर नाकाबंदी की गई थी। नमाजियों के अलावा अन्य लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। सत्यव्रत पुलिस चौकी पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से नमाज के दौरान पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर विवाद के बीच शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट गए। जामा मस्जिद और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की सीसीटीवी कैमरों से पुलिस-प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। सत्यव्रत पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष तोमर पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करते रहे। मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि 2026 का आगाज हुआ है और हम दुआ करते हैं कि पूरा साल और आने वाले वर्षों में देश-दुनिया में अमन-शांति बनी रहे। उन्होंने बताया कि आज जुमे की नमाज बहुत अच्छे माहौल में अदा की गई, जिसमें हर बार की तरह बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नमाजी इरशाद हुसैन ने बताया कि लगभग 1100-1200 लोग नमाज में शामिल हुए।
सीओ आलोक भाटी ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। उन्होंने पुष्टि की कि पहले की जुमे की नमाज की तरह आज भी नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस अवसर पर मोहम्मद इरशाद, नवाब साद आदिल, हाजी छोटे, मरगूब खान, नईम, वसीम सलमानी, रहबर खान, हाजी इम्तियाज, सईद अख्तर, हाजी रिजवान, फुरकान साबरी, इमरान अंसारी, फरमूद खां और अरशद वारसी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


https://ift.tt/BgVLjt8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *