औंछा कस्बे में ज्वैलर्स की दुकानों में हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। औंछा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी पूरे गिरोह तक पहुंचने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने बताया कि 14/15 दिसंबर 2025 की रात औंछा कस्बे में देव ज्वैलर्स और साईं ज्वैलर्स की दुकानों को निशाना बनाया गया था। चोरों ने पहले दुकानों की रेकी की, फिर शटर काटकर अंदर रखी अलमारियां उठा ले गए। चोरी में सोने-चांदी के आभूषणों के साथ करीब 2.50 लाख रुपये नकद भी शामिल थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। विशेष अभियान के तहत पुलिस ने हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बाग बधिक से आरोपी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से सफेद धातु की करधनी और पायल बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर घर में जमीन के नीचे दबाकर रखे गए लगभग 3.400 किलोग्राम चांदी के आभूषण भी मिले, जिनमें करधनी, पायल, तोड़िया, कड़े, चैन और अंगूठियां शामिल हैं।
आरोपी राजेंद्र सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसके बेटे अरुण और उसके पांच साथियों ने घटना से करीब दस दिन पहले औंछा आकर ज्वैलर्स की दुकानों की रेकी की थी। चोरी से पहले सभी ने घर पर बैठकर पूरी योजना बनाई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी का माल आपस में बांट लिया गया और उसका एक हिस्सा जमीन में दबा दिया गया था। पुलिस को शक होने पर आरोपी कुछ माल गलाने ले जा रहा था, तभी उसे पकड़ा गया। आरोपी ने यह भी बताया कि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही उसका बेटा और उसके अन्य साथी फरार हो गए हैं। पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/HcpAZ8S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply