मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर इलाके में गुरुवार देर रात चोरों ने एक थोक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए और तीन गेट तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की इस वारदात में चोर दुकान से 4 लाख रुपए की कीमत के ड्राई फ्रूट्स बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट के साथ-साथ देसी घी और करीब 15 से 20 हजार रुपए की नगदी ले उड़े। इतना ही नहीं, चोर पहचान से बचने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जानिए पूरा घटनाक्रम लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी निवासी शकील पुत्र अच्छन अली बीते चार वर्षों से ब्रह्मपुरी क्षेत्र की अफाक कॉलोनी के बाहर “शकील कोठले वालों” के नाम से थोक किराना की दुकान चला रहे हैं। गुरुवार रात करीब 8 बजे शकील दुकान बंद कर घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि चोर छत के रास्ते अंदर घुसे थे। ऊपर की मंज़िल का गेट टूटा हुआ था और नीचे के दोनों कमरे के गेट भी तोड़े गए थे। आशंका जताई जा रही है कि चोर दुकान के बराबर में स्थित टायर गोदाम के रास्ते छत पर चढ़े और वहां से दुकान में दाखिल हुए। पुलिस जांच में जुटी सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि किराना की दुकान में चोरी हुई है चोरो की तलाश की जा रही है गौरतलब है कि नए साल के मद्देनज़र बीते दो दिनों से मेरठ पुलिस दिन-रात सड़कों पर गश्त कर रही थी, इसके बावजूद इस तरह की चोरी की वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
https://ift.tt/0BUyQ2E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply