लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 20 साल के लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन शर्मा के रूप में हुई है। वह हरदोई का रहने वाला था। यहां इलाके में सोलर पैनल लगाने का काम करता है। हंसखेड़ा स्थित सिंधी कॉलोनी में सुबह करीब 11 बजे सोलर पैनल लगाने जा रहा था। उसे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। वह घायल होकर वहीं गिर गया। मौके से ई-रिक्शा चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल सचिन को तत्काल लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां किराए के मकान में रह रहा था पुलिस के अनुसार, हरदोई के शाहाबाद के सुरेंद्र शर्मा का बेटा सचिन लखनऊ में सोलर पैनल लगाता है। वह काम के सिलसिले में हंस खेड़ा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा को कब्जे में ले लिया है। उप निरीक्षक मुन्नालाल के अनुसार, मृतक के परिजन से अभी शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने के बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर बढ़ती लापरवाही और तेज रफ्तार वाहनों पर चिंता व्यक्त की है।
https://ift.tt/j4VZTH0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply