मथुरा के वृंदावन में पत्नी के अफेयर से परेशान पति कोतवाली शिकायत करने पहुंचा तो उसका सामना पत्नी के आशिक से हो गया। जहां दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चलने लगे। कोतवाली के गेट के पास हुए झगड़े को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना के गेट पर भिड़े पति और आशिक वृंदावन कोतवाली पर पति पत्नी के अफेयर की शिकायत करने पहुंचे थे। यहां पत्नी और आशिक को देखकर भड़क गए। यहां दोनों में तकरार हो गई। तकरार ने कुछ ही देर में झगड़े का रूप ले लिया और दोनों तरफ से चलने लगे लात घूंसे। कोतवाली पर झगड़ा देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किया शांत कोतवाली में हुई मारपीट को देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी आग बबूला हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दोनों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन जब नहीं हटे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को अलग किया। कोतवाली में गुरुवार की शाम हुई मारपीट का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। 14 साल पहले हुई थी शादी मांट की रहने वाली युवती की 2011 में मथुरा में फल की ढकेल लगाने वाले युवक से हुई। दोनों के दो बेटियां हुईं। पति पत्नी अपनी बेटियों के साथ खुशहाल रह रहे थे। 4 साल पहले पत्नी ने मथुरा के रहने वाले संजील के वृंदावन स्थित कारखाना पर नौकरी शुरू कर दी। 3 साल से अफेयर का आरोप पुलिस ने मारपीट के इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में ले लिया। जहां पता चला कि पत्नी जिस पोशाक के कारखाना में काम करती थी उसका वहां किसी से 3 साल से अफेयर था। इसको लेकर पति पत्नी में क्लेश भी होती थी। जब कोई बात नहीं बनी तो दोनों पक्ष वृंदावन कोतवाली में शिकायत करने पहुंच गए। 5 को किया गिरफ्तार वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि कोतवाली के गेट पर मारपीट हुई थी। इस मामले में 5 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें संजील,रंजिल,दीपक,भूपेंद्र और खेमचंद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
https://ift.tt/YQAueaw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply