कानपुर के अर्मापुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी के घर शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी। कर्मचारी शुक्रवार सुबह घर पहुंचे तो घर में पूरी गृहस्थी सुलगते हुए मिली। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। अर्मापुर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके वारदात को अंजाम देने वालों को सीसीटीवी फुटेज से तलाश में लगी है। चोरी हुई और आग लगाई, पड़ोसियों को भनक तक नहीं मूलरूप से अलीगढ़ निवासी दीपक कुमार दुबे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी हैं। दीपक ने बताया कि नए साल के चलते 25 नवंबर को वह पत्नी किशोरी और दोनों बच्चों दिव्यांश व तेजस के साथ गांव गए थे। वह गुरुवार रात को कानपुर लौटे और सीधे स्टेशन से नाइट शिफ्ट करने के लिए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चले गए। शिफ्ट पूरी होने के बाद सुबह 10 बजे घर पहुंचे तो दंग रह गए। अर्मापुर स्टेट कैंपस स्थित घर में आग के चलते पूरी गृहस्थी जल चुकी थी और घर से धुआं उठ रहा था। उन्होंने मामले की जानकारी अर्मापुर थाना और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन आग पूरी तरह से शांत हो चुकी थी और फायर ब्रिगेड की टीम निरीक्षण करने के बाद लौट गई। अर्मापुर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। दीपक दुबे ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनकी लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई है। शातिर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी। क्यों कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। इससे साफ है कि चोरी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। इसके साथ ही घर में रखे आलमारी और बक्सों का भी ताला टूटा हुआ मिला। डीसीपी वेस्ट दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। एक टीम को चोरी व घर में आग लगाने के मामले का खुलासा करने के लिए गठित किया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/vBAUEkg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply