अम्बेडकरनगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में गुरुवार देर रात कानून-व्यवस्था के उल्लंघन का मामला सामने आया। महफ़िल कैफे के सामने कुछ युवाओं ने जन्मदिन मनाने के दौरान सड़क जाम कर दी। इस दौरान तेज़ डीजे पर देर रात तक तलवार लहराकर नृत्य किया गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में घंटों तक सड़क जाम रहने से यात्रियों, राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी मुश्किलें हुईं, वहीं आसपास के घरों में रहने वाले लोग तेज़ आवाज़ से परेशान होते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस को थी। इसके बावजूद, घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। न तो डीजे बंद कराया गया और न ही सड़क को खाली कराया गया। इस निष्क्रियता से लोगों में यह संदेश गया कि ऐसे कृत्यों को अंजाम देने वाले युवाओं को पुलिस का कोई भय नहीं है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सड़क जाम, डीजे पर नृत्य, तलवार से केक काटना और तलवार लहराकर डांस करने के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उनका सवाल है कि यदि रेलवे स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में इस तरह की अराजकता पर समय रहते कार्रवाई नहीं होगी, तो भविष्य में कानून-व्यवस्था कैसे कायम रहेगी।
https://ift.tt/LPlSVqr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply