कुशीनगर जिले में नए साल के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 11 लोग घायल हो गए। जिले में कुल सात स्थानों पर हादसे दर्ज किए गए। इन सभी दुर्घटनाओं में शराब पीकर वाहन चलाना एक सामान्य कारण पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार नेशनल हाईवे 28 पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई, लेकिन स्टेट हाईवे पर अधिक हादसे देखे गए। खड्डा क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल हुए, जबकि कप्तान गंज इलाके में एक दुर्घटना में दो लोग चोटिल हुए। इसके अतिरिक्त, विशुनपुर और दुदही में भी एक-एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है। कहां-कहां हुए हादसे नववर्ष के पहले दिन कप्तान गंज थाना क्षेत्र के बोदरवार में दोपहर करीब 2 बजे एक साइकिल और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में भड़सर खास निवासी 22 वर्षीय बाइक सवार विशाल सिंह और बोदरवार निवासी 65 वर्षीय साइकिल सवार संतराज घायल हो गए। बताया गया है कि बाइक सवार नशे की हालत में था। खड्डा क्षेत्र में देर शाम तक हुई विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में कुल नौ लोग घायल हुए। सभी घायलों को तुर्कहा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को कुशीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एक घटना सिसवा-खड्डा मार्ग पर एक बाइक एजेंसी के पास हुई, जहां ग्राम सोनबरसा निवासी 65 वर्षीय रामसेवक अपने रिक्शे से जा रहे थे। पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रामसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने वाली बाइक अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक से टकरा गई। इस दौरान पहली बाइक पर सवार हनुमानगंज टोला गंगवाछपरा निवासी 21 वर्षीय इमरान अंसारी और 20 वर्षीय होशिल चौहान तथा दूसरी बाइक पर सवार ग्राम सोनबरसा निवासी 20 वर्षीय प्रिंस चौहान और 23 वर्षीय नितेश भी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य घटना पनियहवा पुल के पास हुई, जहां कसया थाना क्षेत्र के मल्लूडीह गांव के तीन युवक दिवाकर रौनियार (18), बिट्टू (22) और पीयूष (20) पिकनिक मनाने आए थे। उनकी अनियंत्रित बाइक पलट गई, जिससे तीनों घायल हो गए। खड्डा थाना क्षेत्र के जखिनिया गांव के पास एक बाइक की टक्कर से 8 वर्षीय असलम घायल हो गया। हालांकि, बाइक पर सवार करदह गांव के आलोक और विजय को कोई चोट नहीं आई। दुदही और विशुनपुर में हुई दुर्घटनाओं के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। हादसे की और तस्वीरें देखिए
https://ift.tt/RalfPxK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply