अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने शुक्रवार को बड़े स्तर पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। इस सूची में कुल 8 इंस्पेक्टर और 4 दरोगा शामिल हैं, जिनमें तीन थाना प्रभारियों को भी बदला गया है। जारी तबादला सूची के अनुसार, इंस्पेक्टर शौकेंद्र सिंह बालियान को क्राइम ब्रांच से अमरोहा देहात का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। अमरोहा देहात के मौजूदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सनोज प्रताप सिंह को सोशल मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, एसओजी प्रभारी दरोगा कुलदीप तोमर को बछरायूं थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अन्य तबादलों में सोशल मीडिया सेल प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को एसपी पीआरओ बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर संजय कुमार को आदमपुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। आदमपुर थाना प्रभारी दरोगा कुमरेश त्यागी को IGRS सेल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सम्मन सेल प्रभारी दरोगा बृजेश सिंह को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। बछरायूं थाना प्रभारी दरोगा अमित तोमर को सम्मन सेल प्रभारी का कार्यभार सौंपा गया है। क्राइम इंस्पेक्टर थाना अमरोहा देहात रविन्द्र सिंह मलिक को गजरौला थाना क्राइम इंस्पेक्टर के पद पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को अमरोहा देहात का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को मानवाधिकार प्रभारी और इंस्पेक्टर सुनील कुमार को क्राइम ब्रांच में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में एसपी द्वारा कुछ और थाना प्रभारियों के तबादले किए जा सकते हैं।
https://ift.tt/8Ga0jCV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply