नगर पालिका में करोड़ों की वित्तीय अनियमितता:बिना बोर्ड मंजूरी के निकले टेंडर, सभासदों ने डीएम को दी शिकायत
जौनपुर नगर पालिका परिषद में व्यापक वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया है। पालिका सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मियापुर वार्ड में 98,956 रुपये का जलनिकासी कार्य दिखाया गया। सभासदों का कहना है कि कार्य स्थल पर कोई निर्माण नहीं हुआ। फिर भी भुगतान कर दिया गया। अगस्त 2025 में बिना बोर्ड की स्वीकृति के कई टेंडर निकाले गए। 1 अगस्त को कम पाठक संख्या वाले अखबारों में 9.75 लाख का टेंडर छपा। 11 अगस्त को 15.05 लाख का टेंडर निकला। 12 अगस्त को 15.11 लाख का ऑनलाइन टेंडर जारी हुआ। 19 अगस्त को 7.77 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया। 15 सितंबर 2025 को शौचालय निर्माण का 15.59 लाख रुपये का ऑनलाइन टेंडर बिना बोर्ड मंजूरी के निकला। इस टेंडर में दो बार समय सीमा बढ़ाई गई। बाद में इसे रद्द कर दिया गया। शौचालय का संचालन अनियमित तरीके से हो रहा है। अप्रैल 2025 की बजट बैठक में डीजल/मोबिल के लिए 3 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। कम वाहनों के बावजूद सितंबर में फिर 3 करोड़ की मांग की गई। सभासदों ने टेंडर प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन की शिकायत की है। टेंडर की बिक्री और जमा कार्यालय के बजाय अन्य स्थानों पर की गई। वार्ड डेरा युसुफ में पंद्रहवें वित्त आयोग की निधि से स्वागत द्वार बनाने का टेंडर निकाला गया। सभासदों का कहना है कि स्वागत द्वार जनता की बुनियादी सुविधाओं में नहीं आता। अध्यक्ष पर अपने प्रचार के लिए इस निधि के दुरुपयोग का आरोप है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply