आगरा के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह के प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगा दी है। इनर रिंग रोड स्थित प्रस्तावित इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए 96 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डॉ.धर्मपाल सिंह ने बताया कि एत्मादपुर स्थित इनर रिंग रोड पर 1,058 एकड़ में प्रस्तावित आईएमसी ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से महज 25 किमी की दूरी पर स्थित है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले प्रमुख जंक्शनों के बीच होने के कारण यहां बुनियादी ढांचे और प्लग-एंड-प्ले सुविधाओं की जरूरत है। क्लस्टर का लक्ष्य 3,400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करना है। संयुक्त सचिव राजेश प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को राज्य सड़क निधि से सर्विस लेन को फोरलेन में चौड़ीकरण और पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 96 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। विधायक ने बताया कि इस योजना के तहत टोल प्लाजा के दोनों ओर पहले और बाद में चढ़ने और उतरने के लिए दोनों दिशाओं में चौड़ा रास्ता, रिंग रोड के समानांतर बनी सर्विस रोड को फोर लेन किया जाएगा।
https://ift.tt/kEiO12n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply