फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती के प्रेम में सीमा पार कर अवैध रूप से पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गांव खिटकारी निवासी बादल बाबू भारत नहीं आना चाहता है। बादल ने एक साल की सजा पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना न देने के कारण उसे कुछ और दिन जेल में ही रहना पड़ेगा। यह बातें बादल बाबू के पिता को लाहौर जेल में मिलने पहुंचे पाकिस्तानी वकील फियाज रामे के माध्यम से पता चली हैं। जेल में रोज कर रहा नमाज अदा वकील ने बताया कि बादल बाबू ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है और रोजाना जेल में नमाज अदा कर रहा है। उसने कहा है कि अब वह पाकिस्तान में ही रहना चाहता है और भारत लौटने से इनकार कर रहा है। हालांकि, नियमों के हिसाब से वह पाकिस्तान में स्थायी रूप से नहीं रह सकता है। 5 हजार का लगाया जुर्माना बादल बाबू को 27 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान पुलिस ने बिना वीजा या वैध दस्तावेजों के प्रवेश के कारण गिरफ्तार किया था। स्थानीय अदालत ने 30 अप्रैल को उसे एक साल की कैद और पांच हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उसे जासूस नहीं माना है, बल्कि गलत तरीके से सीमा पार करने के जुर्म में यह सजा दी गई थी। पिता ने लगाई सरकार से गुहार बादल के पिता कृपाल सिंह ने वीडियो कॉल पर बात न कराने पर वकील से निराशा जताई थी। हालांकि इस मामले में वकील ने कहा कि सीमापार का मामला संवेदनशील है और प्रक्रिया में समय लग रहा है। पिता कृपाल सिंह ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वे बेटे की सुरक्षित वापसी के लिए हस्तक्षेप करें क्योंकि आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और जुर्माना भरना नामुमकिन है। भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू फियाज रामे एक वीडियो में कहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय को आवेदन देकर बादल बाबू को डिटेंशन सेंटर से भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वीडियो में वकील ने यह भी बताया कि प्रशासन से अनुमति मिलने पर उन्हें जेल से रिहा कर डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जहां से जल्द भारत भेजने की पूरी कोशिश जारी है। परिजन परेशान, बेटे को भारत लाने की गुहार कृपाल सिंह ने बताया कि वकील के खुलासे के बाद पूरा परिवार परेशान है। पहले बताया था कि पाकिस्तान में बचने के लिए उसने इस्लाम कबूला था। लेकिन उसके रोज नमाज अदा करने और भारत न आने के खुलासे ने परेशानी बढ़ा दी। उन्होंने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द ही बादल को भारत लाने के कार्रवाई शुरू की जाए।
https://ift.tt/ai3L4p1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply