मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना कस्बा महावन की नई आबादी में गुरुवार देर शाम हुई। दर्शना देवी (52 वर्ष) अपने घर के बाहर अलाव जलाकर बैठी थीं। इसी दौरान महावन की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दर्शना देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर महावन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार चालक की तलाश जारी है। घटना की सटीक जानकारी के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/4RrmU2C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply