गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के खेलू राय पट्टी गांव में 24 दिसंबर की रात वर्चस्व की रंजिश में तीन युवकों की हत्या कर दी गई। मृतकों में विक्की सिंह, सौरभ सिंह और अंकित सिंह शामिल हैं। आरोपियों ने धारदार हथियारों से हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए तीनों शवों को गांव की पोखरी में फेंक दिया था। घटना के अगले दिन, 25 दिसंबर को, विक्की सिंह और सौरभ सिंह के शव पोखरी से बरामद किए गए। अंकित सिंह का शव भी उसी दिन पोखरी से मिला था। मृतक विक्की सिंह के भाई की तहरीर पर 25 दिसंबर को गहमर थाने में 12 नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। गाजीपुर पुलिस ने तिहरे हत्याकांड के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। अब तक कुल 12 नामजद आरोपियों में से पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है। 25 दिसंबर की सुबह आरोपी ओम सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ। इसके बाद अभिषेक सिंह और सीमा सिंह को हिरासत में लिया गया। बुधवार रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अमन और अरविंद सिंह को भी गिरफ्तार किया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी… घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने चार विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार छापेमारी कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला गंभीर प्रकृति का है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि परिस्थितियों के आधार पर आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जैसी कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है।
https://ift.tt/SpMI7kv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply