शाहजहांपुर में लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक डबल डेकर बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के परिचालक की मौत हो गई, जबकि दो श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां परिचालक को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक परिचालक की पहचान गुजरात निवासी मुकेश भाई के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके परिवार को सूचना दे दी है। घायल श्रद्धालुओं में कंचन और वीरा भाई सोलंकी शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। यह बस गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकली थी। श्रद्धालु हरिद्वार से अयोध्या जा रहे थे। बस को मुकेश भाई ही चला रहे थे, जो गुजरात के राजकोट के रहने वाले थे। हादसा रोजा थाना क्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर हाईवे स्थित अटसलिया ओवरब्रिज पर हुआ। बस के आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक तेज ब्रेक लगा दिए। बस चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया, जिससे बस ट्रक में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया। अन्य यात्रियों के लिए पुलिस ने अलाव और दूसरी बस की व्यवस्था भी कराई।
https://ift.tt/lLtRnHD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply