गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ी कोल बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अयोध्या प्रसाद पिछले दो दशकों से अहमदाबाद में एक बर्तन निर्माण कंपनी में फोरमैन के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, अयोध्या प्रसाद (पुत्र स्व. रामफेर चौधरी) गुरुवार को नव वर्ष की सुबह करीब 6 बजे रोज़ की तरह टहलने निकले थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अयोध्या प्रसाद अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके परिवार में पत्नी शीतल देवी और दो बेटियां ममता व संध्या हैं। अयोध्या प्रसाद की मौत की सूचना दोपहर में उनके पैतृक गांव कौड़ी कोल बुजुर्ग पहुंची, जिसके बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
https://ift.tt/H34kVuY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply