नए साल 2026 की शुरुआत रामनगरी अयोध्या में अभूतपूर्व आस्था और भक्ति के साथ हुई। साल के पहले दिन राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह तड़के से ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। अनुमान के मुताबिक पूरे दिन में करीब 8 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे, जिनमें से लगभग 4 लाख रामलला के दर्शनार्थी रहे। वहीं पिछले साल 3 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। सुबह की पहली आरती के साथ ही मंदिर परिसर ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूंज उठा। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के चरणों में माथा टेककर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि नए साल की शुरुआत रामलला के दर्शन से करना उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है। राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। यहां सुबह से शाम तक दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। इसके अलावा कनक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर, दशरथ महल, राम की पैड़ी और सरयू घाट पर भी श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने सरयू स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने महाकुंभ की तर्ज पर सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था की थी। पूरे शहर में बैरिकेडिंग, अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी। वीआईपी दर्शन पर रोक लगाकर आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी गई, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारु रही। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही। योगी सरकार के प्रयासों से बदली अयोध्या की तस्वीर ने भी श्रद्धालुओं को खासा प्रभावित किया। चौड़ी सड़कें, स्वच्छता, भव्य रोशनी और आधुनिक सुविधाओं ने अयोध्या को एक आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है। खास बात यह रही कि दर्शनार्थियों में युवाओं की संख्या भी बड़ी रही, जो सोशल मीडिया पर अपनी आस्था को साझा करते नजर आए।
https://ift.tt/vuBHGlW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply