गोंडा जिले के मेडिकल कॉलेज परिसर में सीएमओ कार्यालय के पास दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह विवाद एक मृतक का वीडियो बनाने और उसके परिजनों का मजाक उड़ाने को लेकर शुरू हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन वहां रो रहे थे। इसी दौरान पंकज कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति ने वहां पहुंचकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब परिजनों ने उससे पूछा कि क्या हुआ है, तो पंकज मिश्रा ने कहा कि “ठीक हुआ मौत हो गई, भोगे नहीं।” इस टिप्पणी से नाराज परिजनों ने पंकज मिश्रा के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। गोंडा मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्डों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया और मामले को शांत कराया। हालांकि, कुछ देर बाद दोनों पक्षों में फिर कहासुनी हुई और दोबारा मारपीट शुरू हो गई। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए घर रवाना हो गए हैं।
मेडिकल कॉलेज परिसर में मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो कल देर शाम करीब 5 बजे का है।
वही नगर कोतवाल ने बताया कि दो गुटों में आपसी कहासुनी हुई है दोनों को समझा बुझा दिया गया है किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है अगर किसी भी पक्ष द्वारा कोई भी तहरीर दी जाएगी तो पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/8JtSgIX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply