संभल में रेलवे में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक किसान के बेटे से दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जनपद संभल की चंदौसी तहसील के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव फत्तेहपुर समसोई निवासी ओमपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले साल नवंबर में उनकी मुलाकात थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव मझावली स्थित चीनी मिल के पास एक हेयर कटिंग की दुकान पर विकास नामक युवक से हुई थी। विकास ने खुद को रेलवे में लोको पायलट बताया था। बातचीत के दौरान ओमपाल ने विकास से अपने बेटे ओमेंद्र को रेलवे में नौकरी लगवाने के लिए कहा। विकास ने आश्वासन दिया कि पहले संविदा पर नौकरी लगेगी, जो बाद में सरकारी हो जाएगी। इसके लिए उसने ओमपाल से दो लाख रुपये की मांग की। ओमपाल ने विकास को दो लाख रुपये दे दिए। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बाद भी ओमेंद्र को नौकरी नहीं मिली। जब ओमपाल ने विकास से अपने पैसे वापस मांगे, तो वह टालमटोल करता रहा। आखिरकार, विकास ने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया। शुक्रवार को बहजोई कोतवाल संत कुमार सिंह ने बताया कि ओमपाल की तहरीर के आधार पर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिधौंली पूर्वी निवासी विकास के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/LbqCz6U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply