देवरिया जिले में बीती रात से घना कोहरा छाया हुआ है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कोहरे की चादर छाई रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 84 प्रतिशत आर्द्रता के साथ ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं, और सुबह-शाम सड़कों पर सन्नाटा देखा गया। घने कोहरे का असर यातायात व्यवस्था पर भी स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें, जिनमें क्लोन एक्सप्रेस भी शामिल हैं, घंटों विलंब से चल रही हैं। कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क परिवहन भी कोहरे से प्रभावित हुआ है। कम दृश्यता के कारण रोडवेज बसों की गति धीमी हो गई है, जिससे रोडवेज विभाग की आय पर सीधा असर पड़ा है। पहले प्रतिदिन की आय लगभग 28 लाख रुपये थी, जो अब घटकर 18 से 20 लाख रुपये के बीच रह गई है। इससे प्रतिदिन लगभग पांच से आठ लाख रुपये की कमी आ रही है। एक पखवाड़े बाद 1 जनवरी को सूर्य के दर्शन हुए, लेकिन इससे ठंड से खास राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी सुबह और रात के समय कोहरा बने रहने की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
https://ift.tt/dAwIe17
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply