उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम को शासन ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के मामले में की गई है, जिसमें एसटीएफ ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला 11 नवंबर को सामने आया था, जब एसटीएफ लखनऊ की टीम ने रायबरेली जिले में ओवरलोड भारी वाहनों से वसूली के आरोप में छापेमारी की थी। इस दौरान एक लोकेटर मोहित सिंह को गिरफ्तार किया गया था। मोहित सिंह से पूछताछ में 141 भारी वाहनों से वसूली की एक सूची बरामद हुई थी। पूछताछ में मोहित ने बताया कि रायबरेली के एआरटीओ और यात्री कर अधिकारी (PTO) के साथ-साथ फतेहपुर की एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम और पीटीओ अखिलेश को भी उनके चालकों के माध्यम से वसूली की रकम पहुंचाई जाती थी। इस खुलासे के बाद रायबरेली जिले में मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में, एसटीएफ ने फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में भी इस संबंध में एक और मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा गौतम ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था और वह कार्यालय में अपना कामकाज जारी रखे हुए थीं। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच थरियांव थाना प्रभारी वीर सिंह को सौंपी थी। जांच के दौरान कई ढाबा संचालकों के नाम भी सामने आए थे, जिसके बाद कुछ गिरफ्तारियां भी हुई हैं। शासन द्वारा एआरटीओ के निलंबन से विभाग में हड़कंप मच गया है।
https://ift.tt/qnc5Aha
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply