10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी फेम सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर शादाब जकाती एक बार फिर सवालो ंके घेरे में हैं। इस बार शादाब जकाती पर उनकी सहकलाकार महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला के पति का कहना है कि शादाब जकाती और उस युवक की पत्नी मिलकर उन्हें मारना चाहते हैं। इतना ही नहीं उसने ये भी कहा कि शादाब जकाती उसकी पत्नी को लेकर घूमता है। मेरठ इंचौली के रहने वाले हैं शादाब शादाब जकाती मेरठ इंचौली निवासी खुर्शीद ने शादाब और अपनी पत्नी पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। खुर्शीद का आरोप है कि जब वह कोर्ट केस करने की बात कहता है तो जकाती और पत्नी उसे रुपये की धौंस देते हैं। वहीं शिकायतकर्ता की पत्नी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उसी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मैकेनिक है महिला का पति खुर्शीद जिस महिला के पति ने आरोप लगाए हैं उस महिला का नाम इरम है। जो हर वीडियो में शादाब जकाती के साथ नजर आती है। महिला के पति का नाम खुर्शीद उर्फ साेनू है। सोनू टायर रिपेयरिंग का काम करता है। बृहस्पतिवार को खुर्शीद ने थाने पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी और शादाब जकाती मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शादाब के साथ बाहर ही रहती है पत्नी आरोप है कि उसकी पत्नी कई-कई दिनों तक शादाब के साथ बाहर रहती है और विरोध करने पर गालियां व तलाक की धमकी देती है।खुर्शीद ने बताया कि वह बीमार है और हृदय संबंधी दिक्कत है। उसकी पत्नी बुधवार को शादाब के साथ देहरादून जा रही थी। आरोप है कि उसने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी को जाने से मना किया तो उसने कहा कि तू मर जा। आरोप है कि पत्नी शादाब के कहने पर ही ऐसा कर रही है।
https://ift.tt/UVGTPD0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply