DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इटावा में घने कोहरे का असर, विजिबिलिटी शून्य:20 से ज्यादा ट्रेनें घंटों लेट, यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ठिठुरते हुए गुजारी रात

इटावा में कोहरे की वजह से हावड़ा दिल्ली रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रही। अप और डाउन लाइन पर 20 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ साथ लोकल ट्रेनें भी तय समय पर नहीं पहुंच सकीं। प्लेटफार्म पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे ठंड में उनकी परेशानी बढ़ गई। सबसे ज्यादा देरी ऊंचाहार एक्सप्रेस की रही, जो 10 घंटे 11 मिनट लेट इटावा जंक्शन पहुंची। यह ट्रेन बुधवार रात 9 बजकर 58 मिनट पर आने वाली थी, लेकिन गुरुवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर स्टेशन पहुंच सकी। इसके अलावा शिकोहाबाद फफूंद मेमो करीब एक घंटा, फफूंद इटावा मेमो एक घंटा 44 मिनट और मरुधर एक्सप्रेस चार घंटा 39 मिनट देरी से पहुंची। अन्य ट्रेनों की बात करें तो लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटा 36 मिनट, वंदे भारत एक्सप्रेस करीब पांच घंटा, अवध एक्सप्रेस छह घंटा 12 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस नौ घंटा सात मिनट, कानपुर सेंट्रल इटावा मेमो एक घंटा 32 मिनट, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटा, आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच घंटा 12 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटा 23 मिनट और देहरादून एक्सप्रेस पांच घंटा 28 मिनट देरी से चली। कई अन्य ट्रेनें भी दो से पांच घंटे तक लेट रहीं। घंटों तक ट्रेनों का इंतजार करते करते दैनिक यात्री परेशान हो गए। बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन का इंतजार छोड़कर बस और अन्य साधनों से अपने गंतव्य की ओर जाना बेहतर समझा। सुबह के समय स्टेशन पर भीड़ और अफरा तफरी जैसी स्थिति बनी रही। आरक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। परिवार के साथ सफर कर रहे लोग प्लेटफार्म पर बैठकर घंटों ट्रेन का इंतजार करते रहे। ठंड के कारण बुजुर्गों और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इस बीच गुरुवार को ट्रेन संख्या 22432 उधम्मपुर सूबेदारगंज एक्सप्रेस कोहरे की वजह से निरस्त कर दी गई। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों ने मजबूरी में दूसरी ट्रेनों से जनरल टिकट लेकर सफर किया, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानियां झेलनी पड़ीं। बताया गया कि गुरुवार रात 12 बजे के बाद इलाके में घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी शून्य हो गई और ट्रेनों की रफ्तार और अधिक प्रभावित हो गई।


https://ift.tt/0FrCJmN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *