DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पटना में आज से अतिक्रमण के खिलाफ महाअभियान,:बोरिंग रोड से गांधी मैदान तक चलेगा बुलडोजर, दोबारा कब्जा किया तो FIR

पटना में सड़कों और सार्वजनिक जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन एक बार फिर सख्त एक्शन में आ गया है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर आज से पटना शहर में अतिक्रमण के खिलाफ स्पेशल ड्राइव दोबारा शुरू की जा रही है। इस अभियान के लिए प्रशासन और पुलिस की 9 विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो पूरे जनवरी महीने तक अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करेंगी। जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम और नियम तोड़ने वालों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। अभियान में बाधा डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अस्थायी अतिक्रमण पर 5,000 रुपए और स्थायी अतिक्रमण पर 20,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण में इस्तेमाल सामान की जब्ती भी की जाएगी। दोबारा अतिक्रमण करने पर सीधे एफआईआर दर्ज होगी। अस्पतालों जैसे पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और एम्स के आसपास किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ताकि मरीजों और एंबुलेंस को आने-जाने में कोई परेशानी न हो। 9 टीमों के साथ मल्टी-एजेंसी एक्शन यह अभियान पूरी तरह से मल्टी-एजेंसी की ओर से चलाया जाएगा। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, अग्निशमन, बिजली, दूरसंचार, वन विभाग और पुलिस के अधिकारी-कर्मी शामिल रहेंगे। पटना नगर निगम के छह अंचलों नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी के साथ-साथ खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर नगर परिषद क्षेत्रों में भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ और एसडीपीओ को सीधे अभियान का नेतृत्व करने का निर्देश दिया गया है, जबकि अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) पूरे अभियान पर लगातार नजर रखेंगे। ट्रैफिक पुलिस भी रहेगी अलर्ट अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी। अवैध पार्किंग पर कार्रवाई होगी। थानाध्यक्षों को अतिक्रमण हटाने की पूरी जानकारी स्टेशन डायरी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। अभियान की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल बनाई गई है, जिसमें ट्रैफिक एसपी, एडीएम नगर व्यवस्था, एसपी विधि-व्यवस्था, अपर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट शामिल हैं। यह टीम रोजाना अभियान की समीक्षा करेगी। 31 जनवरी तक चलेगा अभियान यह स्पेशल ड्राइव 31 जनवरी तक चलेगी। रोस्टर के अनुसार टीमें रोज मैदान में उतरेंगी और हटाए गए अतिक्रमण की फॉलो-अप निगरानी भी की जाएगी, ताकि दोबारा कब्जा न हो। जिलाधिकारी ने कहा है कि बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षित आवागमन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें और आम लोगों को जाम और अव्यवस्था से राहत दिलाना सुनिश्चित करें।


https://ift.tt/A43x5rC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *