उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना त्रिभुवनखेड़ा पुलिस चौकी जाजमऊ के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंगाघाट थाना पुलिस को गुरुवार रात जाजमऊ चौकी क्षेत्र के त्रिभुवनखेड़ा के पास ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जाजमऊ चौकी प्रभारी दरोगा विनोद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और एक व्यक्ति सड़क पर मृत पड़ा था। जांच में मृतक की पहचान सुंदरलाल (55 वर्ष) पुत्र गौरी, निवासी ग्राम रजवाखेड़ा, थाना गंगाघाट, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। सुंदरलाल मोटरसाइकिल पर सवार थे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक भी इस दुर्घटना में घायल हुए। घायलों की पहचान संतोष (30 वर्ष) पुत्र सुंदर और रवि (25 वर्ष) पुत्र बसंत के रूप में हुई है। ये दोनों भी ग्राम रजवाखेड़ा, थाना गंगाघाट के निवासी हैं। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल उन्नाव भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को मौके से कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही मानी जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।
https://ift.tt/1MX8pks
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply