चित्रकूट में सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में आयोजित सुभाष चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लखनऊ ने गोरखपुर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में लखनऊ का मुकाबला कानपुर से होगा। गुरुवार को स्टेडियम में चल रहे इस राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद सोनकर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता और सुधांशु मोहन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर गोरखपुर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। बाबूलाल ने 30 गेंदों में 27 रन और राजा ने 13 गेंदों में 20 रन का योगदान दिया। गोरखपुर की ओर से ओम प्रकाश ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि वीरेंद्र ने 4 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह 10.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर मात्र 35 रन पर ऑल आउट हो गई। गोरखपुर की तरफ से वसीम ने सर्वाधिक 12 रन (10 गेंद) बनाए। लखनऊ के गेंदबाज महताब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.4 ओवर में 1 मेडेन सहित 10 रन देकर 6 विकेट झटके। महताब अली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। मैच में करण पटेल और अनुराग ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि सौरभ नाहर और दीपक मिश्रा स्कोरर रहे। रामचंद्र ने कमेंटेटर की जिम्मेदारी संभाली।
https://ift.tt/V6eICP5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply